उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में 5 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में देहात कोतवाली पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पांच अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 51 हजार रुपए नकद और करीब 12 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। इसके अलावा, उनके पास से 2 तमंचे, 4 कारतूस और 3 चाकू भी मिले हैं।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एएसपी ऋजुल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि, सभी आरोपी पेशेवर चोर हैं जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बलजीत के खिलाफ 7 मुकदमे, जबकि चेतन, महेंद्र, सीताराम और सोनू पर 3-3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 30 अक्टूबर को कोतवाली देहात क्षेत्र की यमुना पुरम कॉलोनी और कुडवल बनारस में चोरी की वारधानी को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से बंद और खाली पड़े मकानों की रेकी कर चोरी करता था। आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।




