उत्तर प्रदेश : हापुड़ में किसान की हत्या का मामला, नाबालिग बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी वारदात

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मानकचौक में किसान तस्वीर सिंह की हत्या उनके ही नाबालिग बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कराई। बेटा पिता की टोका-टाकी और बार-बार डांटने से क्षुब्ध था। पिता की केवल इतनी सी बात बेटे को इतनी बुरी लगी कि उसने साजिश रचकर अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से खुद के सुसाइड की झूठी सूचना पिता को दिलवाकर उन्हें खेत पर बुलवाया और फिर तमंचे से गोली मरवा दी।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने घटना में शामिल दो बाल अपचारियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी नाबालिग बेटे की तलाश की जा रही है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तस्वीर सिंह का बेटा गलत संगत में पड़ गया था। जिसे सुधारने के लिए घटना से एक दिन पहले उन्होंने डांटते हुए पिटाई भी कर दी थी। जिससे गुस्साए बेटे ने पहले भी पिता के साथ हाथापाई की।
साजिश का खुलासा
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो बाल अपचारियों ने पूछताछ में बताया कि दोस्त के कहने पर 20 सितंबर की दोपहर उन्होंने कॉल कर तस्वीर सिंह को खेत पर बुलाया। उन्होंने कॉल कर तस्वीर सिंह को बताया था कि अंकल आपका बेटा सुसाइड करने जा रहा है, जल्दी खेत पर आईये। खेत पर पहुंचकर बेटे को समझाने के दौरान ही उन्होंने तस्वीर को गोली मार दी और फिर फरार हो गए।




