Noida: किसान प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से की भेंट, महापंचायत को लेकर रखीं मांगें

Noida: किसान प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से की भेंट, महापंचायत को लेकर रखीं मांगें
नोएडा। आगामी 25 नवंबर को कलेक्ट्रेट पर आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किसान संगठनों का प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिला। बैठक में किसानों ने 10 प्रतिशत भूखंड देने और नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू कराने की अपनी मांग रखी।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा और पूर्व बार अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि महापंचायत में उपस्थित होकर किसानों को उनकी हक़ की जानकारी दी जाएगी और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। हालांकि, पंचायत को लेकर पुलिस ने अब से ही किसान नेताओं को रोकने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कई नेताओं को देर रात उठाने की घटनाएं हुईं और पांच लाख रुपये के मुचलकों के जरिए पाबंदी लगाने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कुछ नेताओं को पंचायत में नहीं पहुँचने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर किसान नेता अजीत नागर, सुखवीर खलीफा और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। किसान संगठनों ने स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे मजबूरी में बड़े आंदोलन पर विचार करेंगे।





