Delhi: दिल्ली आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर मिला लावारिस ट्रॉली बैग मालिक को सुरक्षित लौटाया गया

Delhi: दिल्ली आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर मिला लावारिस ट्रॉली बैग मालिक को सुरक्षित लौटाया गया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर लगभग एक महीने पहले लावारिस हालत में मिला ट्रॉली बैग आखिरकार उसके असली मालिक तक पहुंच गया। यह मामला 21 अक्तूबर 2025 का है, जब रेलवे टर्मिनल के प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध ट्रॉली बैग देखा गया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंची और बैग को स्कैन कराया गया। स्कैनिंग में ज्वेलरी जैसी मूल्यवान वस्तुएं दिखाई दीं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने बैग को खोलकर उसकी विस्तृत जांच की।
बैग के भीतर आभूषण और 8,500 रुपये नकद बरामद हुए। आरपीएफ ने वस्तुओं की विस्तृत इनवेंटरी तैयार कर उन्हें सुरक्षित रख लिया। इसके साथ ही बैग के फोटो और जानकारी को सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक पर पोस्ट किया गया, ताकि वास्तविक मालिक तक सूचना पहुंच सके। करीब एक महीने बाद 16 नवंबर 2025 को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी रमेश कुमार आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका ट्रॉली बैग यात्रा के दौरान गुम हो गया था और वह उसकी तलाश में विभिन्न जगह संपर्क कर रहे थे। पूछताछ के दौरान आरपीएफ ने उन्हें 21 अक्तूबर को मिले लावारिस बैग की जानकारी दी। बैग दिखाए जाने पर रमेश कुमार ने तुरंत उसे अपना बताया और उसके भीतर रखी वस्तुओं के बारे में भी सटीक जानकारी दी।
तस्दीक और औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरपीएफ ने वह बैग, उसमें रखे आभूषण तथा 8,500 रुपये नकद सही-सलामत हालत में रमेश कुमार को सौंप दिया। अपने कीमती सामान को सुरक्षित पाकर उन्होंने राहत और प्रसन्नता व्यक्त की तथा आरपीएफ टीम का आभार जताया। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार बैग में मिले आभूषण और नकदी की कुल कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये आंकी गई। समय रहते बैग मिलने, उसे सुरक्षित रखने और पूरी पारदर्शिता के साथ मूल मालिक तक पहुंचाने की आरपीएफ की पहल की सराहना हो रही है। यह मामला यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और ईमानदारी का उदाहरण पेश करता है।




