Noida Drugs Seizure: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नष्ट किए 846 किलो से अधिक नशीले पदार्थ, कीमत करीब 4.29 करोड़

Noida Drugs Seizure: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नष्ट किए 846 किलो से अधिक नशीले पदार्थ, कीमत करीब 4.29 करोड़
नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 846.3091 किलोग्राम नशीले पदार्थों का नियमानुसार विनष्टीकरण कराया। अधिकारियों के अनुसार, इन मादक पदार्थों की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 29 लाख 30 हजार 470 रुपये है।
इस अभियान का संचालन डीसीपी नारकोटिक्स शैव्या गोयल के पर्यवेक्षण में किया गया, जिसमें एसीपी क्राइम उमेश यादव और एसीपी लाइन्स राकेश प्रताप सिंह की मौजूदगी रही। विनष्टीकरण प्रक्रिया अधिकृत एजेंसी के माध्यम से की गई, जिसमें गांजा, डोडा, चरस, एमडीएमए और डायजापाम जैसी मादक वस्तुएं शामिल थीं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में चलाया गया और भविष्य में भी जारी रहेगा। कमिश्नरेट पुलिस का उद्देश्य नशे के व्यापार और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाना और युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से बचाना है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि नशे से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें ताकि अपराधियों पर कड़ा कानूनी शिकंजा कस सके।





