राज्यहिमाचल प्रदेश
शिमला : आढ़ती एसोसिएशन, सोलन ने आपदा राहत कोष में किया अंशदान

शिमला : आढ़ती एसोसिएशन, सोलन ने आपदा राहत कोष में किया अंशदान
शिमला 01 अक्तूबर, 2025
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आज यहां आपदा राहत कोष के लिए आढ़ती एसोसिएशन, सोलन ने 16,62,996 के चेक भेंट किये।
एपीएमसी सोलन ने 11 लाख, प्रिंसिपल मार्केट सोलन ने 2,20,996 रुपये, एप्पल मार्केट सोलन ने 1,00,000 रुपये, टर्मिनल मार्केट यार्ड परवाणू ने 2,00,000 रुपये, सब मार्केट यार्ड वाकनाघाट तथा सब मार्केट यार्ड धर्मपुर ने 21,000-21,000 रुपये के चेक मुख्यमंत्री को भेंट कियेे। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक विनोद सुल्तानपुरी, एपीएमसी के अध्यक्ष रोशन ठाकुर सहित एपीएमसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।