उत्तर प्रदेश : मथुरा-धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर शराब ठेका बंद कराने वाले 5 नामजद सहित 20 हिंदूवादी युवकों पर FIR

Mathura News : मथुरा के वृंदावन में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान के बाद एक शराब के ठेके को जबरन बंद कराने और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 5 नामजद और 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वाइन शॉप के सेल्समैन की शिकायत पर वृंदावन पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। हंगामा और एफआईआर की वजह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार की शाम अपने उद्बोधन में वृंदावन क्षेत्र में दो शराब की दुकानों का जिक्र किया था। इसके बाद, सोमवार देर शाम कुछ युवक प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा पर स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे।
सेल्समैन जितेंद्र कुमार की शिकायत के अनुसार, युवकों ने दुकान पर हंगामा किया और गाली-गलौज भी की, जिसके चलते उन्हें जबरन ठेका बंद करना पड़ा। इन युवकों ने हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था।
नामजद और धाराएं सेल्समैन जितेंद्र कुमार की शिकायत पर वृंदावन पुलिस ने दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल और अक्कू पंडित को नामजद करते हुए, उनके अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 191(2), 352, 351(3), 127(2), 131 और 324(4) जैसी विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का रुख सीओ सदर संदीप सिंह ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर किसी को ठेके से संबंधित कोई शिकायत है, तो उसे आबकारी अधिकारी से शिकायत करनी चाहिए।
इस तरह अराजकता फैलाना और कानून को हाथ में लेना पूरी तरह गलत है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। एक और वीडियो हुआ वायरल शराब के ठेके को बंद करने पहुंचे गौरक्षक दल से बताने वाले दक्ष चौधरी और वृंदावन कोतवाली के दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है।





