उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लिफ्ट का गेट खुलते ही अंदर फन फैलाए बैठा दिखा कोबरा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लिफ्ट का गेट खुलते ही अंदर फन फैलाए बैठा दिखा कोबरा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सोचिए कि आप सोसाइटी की लिस्ट में घुसने की सोच रहे हैं और सामने नागराज विराजमान हो तो नजारा कैसा होगा. जी हां ऐसा ही एक घटना नोएडा के नामी सोसाइटी से सामने आया है. जहां लिफ्ट खुलते ही लिफ्ट में कोबरा सांप बैठा हुआ था. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गया. मामला नोएडा के सेक्टर 168 स्तिथ गोल्डन पाल्म सोसायटी का है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को कुछ लोग सोसाइटी के लिफ्ट में चढ़ने के लिए खड़े थे जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला अंदर कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. कोबरा को देख लोगों में हड़कंप मच गया. सोसाइटी के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सोसाइटी के मेंटेनेंस टीम को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मेंटेनेंस टीम सांप को पकड़ने में जुट गई.मेंटेनेंस टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ सांप को पकड़ के एक कचरे के एक डिब्बे में डाला और उसे खुले स्थान पर छोड़ दिया. हालांकि इस तरह से सांप निकलने के बाद सोसाइटी के लोगों में लिफ्ट के अंदर जाने से डरने लगे है.

लोगों में डर- लिफ्ट में सांप, किसी भी फ्लोर तक पहुंच सकता है

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अगर लिफ्ट में सांप आ सकता है तो सोसाइटी में कहीं भी आ सकता है. इससे पहले भी सोसाइटी के अंदर सांप देखे गए हैं. बच्चे डर के मारे सोसाइटी में नीचे आने से डरते हैं. मालूम हो कि नोएडा में पहले ही सांप के अलग-अलग वीडियो सामने आ चुके हैं.

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button