उत्तर प्रदेश : हापुड़ में प्रधान से मारपीट, दो युवक हिरासत में

Hapur News : हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर में प्रधान निरंकार सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्रधान ने आरोप लगाया है कि गांव हसनपुर के कुछ युवकों ने उनके साथ गाड़ी रास्ते में खड़ी करने को लेकर विवाद किया था।
इसके बाद युवकों ने प्रधान के घर पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया, जबकि कुछ युवक मौके से फरार हो गए।
प्रधान ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि आरोपियों ने थाने में दी गई तहरीर को वापस लेने की बात कही थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।
हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और उनके फरार साथियों की तलाश कराई जा रही है।





